दिल्ली में सौ दिनों से शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन को पुलिस ने मंगलवार को खत्म करा दिया। दिल्ली के साथ ही इंदौर में भी 15 जनवरी से बडवाली चौकी पर चल रहा प्रदर्शन खत्म हो गया। इसे खत्म कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम राकेश शर्मा, सीएसपी डीके तिवारी, थाना प्रभारी राकेश त्रिपाठी, कमलेश शर्मा सुबह से मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने वहां मौजूद लोगों को कोरोना से बचाव के चलते इसे बंद करने की अपील की। थोड़ी देर की समझाइश के बाद वह मान गए और खुद ही उन्होंने अपने तंबू निकालने शुरू कर दिए। बाद में नगर निगम की टीम ने भी मदद करते हुए बाकी सामान उठवा दिया। करीब दो घंटे में पूरी तरह से धरनास्थल साफ हो गया।
बड़वाली चौकी में सीएए के विरोध में 70 दिनों से चल रहा धरना खत्म